आप और सपा के जमीन हथियाने के दावों का खंडन, राम मंदिर ट्रस्ट प्रमुख ने किया ये ट्वीट!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 14, 2021

जमीन खरीदने को लेकर लगे आरोपों का खंडन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने सोमवार को अपने एक ट्वीट के जरिए कहा कि “ट्रस्ट ने राम मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास के गांवों से जमीन खरीदी है. अब तक खरीदी गई जमीन को मालिकों की सहमति से खुले बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर खरीदा गया है. यह दावा करते हुए कि घोटाले का आरोप लगाने वाले जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे.”

आप और सपा के जमीन हथियाने के दावों का खंडन, राम मंदिर ट्रस्ट प्रमुख ने किया ये ट्वीट!