नवंबर में होगी अहम बैठक, अफगान के मुद्दे पर भारत का पाकिस्तान NSA को न्योता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 16, 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर को 1 अहम बैठक होने जा रही है। आपको बता दें कि, भारत ने नवंबर में दिल्ली में अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखा है। मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि, भारत ने पाकिस्तान के NSA को भी इस बैठक के लिए न्योता भेजा है। बता दें कि, पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान में रूस, चीन जैसे प्रमुख हितधारकों को भी आमंत्रण भेजा गया है।

ALSO READ: 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचेंगे PM मोदी, मिलेगी 250 करोड़ की सौगात

मिली जानकारी के अनुसार बैठक दिल्ली में होगी. इसके लिए नवंबर में 10 और 11 तारीखों का प्रस्ताव रखा गया है। कहा जा रहा है कि, इस बैठक में अफगानिस्तान के सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी और शायद यही वजह है कि, यह बैठक अहम मानी जा रही है। यह बैठक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में होगी।

गौरतलब है कि, इससे पहले जून में ताजिकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तानी एनएसए मोईद यूसुफ आमने सामने आए थे। हालांकि, दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई थी। वहीं इस मीटिंग के दौरान एससीओ की मीटिंग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया था।