नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली के दूसरे दिन यानी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बाबा केदार की पूजा-अर्चना करने के अलावा वो केदारपुरी में 250 करोड़ के पुनर्निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि, उत्तराखंड में एक महीने के अंदर पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है। 7 अक्टूबर को उन्होंने ऋषिकेश एम्स से देशभर के करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था।
ALSO READ: चुनावी सभा में “मामा” का कांग्रेस पर हमला, बोले- कमलनाथ बाकी कांग्रेसी अनाथ
बता दें कि, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके दौरे की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना करने के अलावा पीएम मोदी यहां करीब 250 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की भी समाधि शामिल है। धामी ने कहा कि मोदी केदारपुरी में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला भी रख सकते हैं, जिसकी लागत 150 करोड़ रुपये है।
माना जा रहा है कि, पीएम मोदी का केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले जाने का दौरा काफी महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि, आगामी 6 नवंबर यानी भाईदूज के दिन केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं।