IMD Alert : अगले कुछ घंटे में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

IMD Rainfall Alert : पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अचानक बारिश होने की वजह से मौसम में तेजी परिवर्तन आया है। वहीं, मौसम विभाग ने तूफानी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

बता दें कि, IMD ने पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में 12 और 13 मई को भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना जताई है। 12 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की बारिश, गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है।

इन राज्यों में भी होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई तक हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में और 12 मई तक राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, 14 मई तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं 16 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं बिहार, झारखंड और ओडिशा में आज गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी, ओलावृष्टि का अनुमान है।