लोग मास्क नहीं लगाए तो दुकानदार सामान नहीं दे – शिवराज सिंह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 5, 2021

देशभर में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में इसका कहर तेज होता जा रहा है. वहीं कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कोरोना को लेकर एक बयान सामने आया है. दरअसल, उन्होंने छत्तीसगढ़ से आने जाने पर भी रोक लगा दी है. उन्होंने अपील की है कि जनता अनावश्यक रूप से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्यों में न जाए.


मुख्यमंत्री बोले, “जहां जरूरी होगा वहां सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा। लंबे समय के लिए लॉकडाउन नहीं चाहता, इसलिए लोग मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जनता के लिए जागरण भी अभियान चलाएंगे कल शाम को 6 बजे से रोजाना एक घंटा मुख्यमंत्री गाड़ी पर निकलेंगे माइक लेकर और लोगो से मास्क लगाने की अपील करेंगे। साथ ही उन्होंने दुकानदारों के लिए कहा है कि लोग मास्क नही लगाए तो दुकानदार समान नहीं दे