‘मैंने ईमानदारी से काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर अन्याय किया हो तो…’ नागपुर में बोले मंत्री नितिन गडकरी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 18, 2024

देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे जो भी पहचान मिली है वह नागपुर के लोगों से मिली है। मैंने यहां के लोगों को समान दृष्टि से देखा है। यहां तक कि पति-पत्नी, परिवार, राजनीतिक दलों के बीच भी मतभेद होते हैं, लेकिन पिछले दस वर्षों में मैंने सभी को समान देखा है।

गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर 101 फीसदी आश्वस्त हूं। इस बार मैं बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा। जनता के समर्थन, उनके उत्साह, पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए इस बार पांच लाख के भारी अंतर से जीतने का प्रयास करूंगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर मैंने कभी काम में भेदभाव किया हो या दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय किया हो तो मुझे वोट देने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मैंने ईमानदारी से काम किया है तो कृपया मुझे वोट दें।