नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर मार्च में शुरू हो गया था। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। हालाकि अनलॉक-1 में छूट मिलने पर आईसीएससी और सीबीएसई बोर्ड ने फिर से बची हुई परीक्षाओ को करवाने की तैयारी शुरू कर दी थी। परीक्षाओं का टाइम टेबल भी आ गया था, लेकिन फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख आईसीएसई बोर्ड ने परीक्षाएं फिर से स्थगित करने का फैसला लिया है।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने की जानकारी दी। अब तुषार मेहता के अनुसार कोरोना के चलते अव परीक्षाएं नहीं होंगी। रद्द हुई परीक्षाओं की जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए जल्द ही छात्रों को दे दी जायेगी।
CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने भी रद्द की परीक्षाएं
Akanksha
Published on: