I.N.D.I.A गठबंधन ने तीसरी बैठक में 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का किया ऐलान, संजय राउत (UBT), शरद पवार (NCP) समेत 13 सदस्य !

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 1, 2023

मुंबई में I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस) गठबंधन ने तीसरी बैठक के दूसरे दिन 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान किया।

कोऑर्डिनेशन कमेटी में महत्वपूर्ण सदस्यों की कमेटी बना दी गई है, जैसे कि केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), हेमंत सोरेन (JMM), एमके स्टालिन (DMK), उमर अब्दुल्ला (NC), ललन सिंह (JDU), तेजस्वी यादव (RJD), महबूबा मुफ्ती (PDP), डी राजा (CPI), अभिषेक बनर्जी (TMC), जावेद अली खान (SP) और राघव चड्ढा (AAP)।

I.N.D.I.A गठबंधन ने तीसरी बैठक में 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का किया ऐलान, संजय राउत (UBT), शरद पवार (NCP) समेत 13 सदस्य !

गठबंधन के लोगों के बीच सहमति नहीं हुई है, इसलिए तीसरी बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी का लॉन्च नहीं किया गया है, और अगली मीटिंग में फैसला किया जाएगा।

I.N.D.I.A गठबंधन के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा कि गठबंधन की मजबूती के साथ-साथ सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ती है। इस दौरान खड़गे ने गठबंधन के सदस्यों को देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आने की आगवाही भी दी।