गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान-संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 12, 2022

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों इंदौर दौरे पर हैं। और यहां उन्होंने अलग अलग मुद्दों को लेकर अपने मत दिए।

कोरोना पर
कोरोना के 3 हजार 589 नए प्रकरण आए हैं। 540 ठीक हो कर घर गए हैं। संक्रमण दर 4.56 हो गई है। से 24 घंटे में 79 हजार 670 टेस्ट किए गए हैं।

विवेकानंद जयंती पर कहा
-स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को रोजगार देने के लिए स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं इसकी शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री जी भोपाल से मैं इंदौर से और अन्य मंत्री गण अन्य जिलों से कर रहे हैं।

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
-हम कुछ भी करेंगे तो कांग्रेस वाले निश्चित ही गलतियां , दोष निकालेंगे ही बस वे इतना बता दे कि जब हम चुनाव करा रहे थे तो उन्हें कोर्ट में जाने की जरूरत नहीं थी।

दिग्विजय सिंह पर नरोत्तम मिश्रा का तंग
-संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है दिग्विजय सिंह हमेशा से ही आदिवासियों के विरोधी रहे हैं। यह उनकी ही पार्टी के शिवभानु सिंह सोलंकी से लेकर उमंग सिंगार तक यह बात कह चुके हैं।