भारत की पहली कोरोना वैक्सीन मैं लगवाने को तैयार: डॉ हर्षवर्धन

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि 2021 की शुरुआत में भारत में कोरोना की वैक्सीन आ सकती है। यदि उस समय भरोसे का संकट हुआ था वैक्सीन का पहला डोज मैं लूंगा।

दरअसल, डॉ हर्षवर्धन ने देश की जनता से संवाद करने के लिए ‘संडे संवाद’ के नाम से एक कार्यक्रम किया।डिजिटल माध्यम से किए किए गए 1 घंटे से ज्यादा लंबे इस कार्यक्रम में उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब दिए। साथ ही ये भी बताया कि भारत में वैक्सीन कब तक तैयार हो सकती है।

हर्षवर्धन ने कहा कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में वैक्सीन पर काम हो रहा है। कौन सी वैक्सीन सबसे अच्छी और कारगर साबित होगी, ये नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कोरोना वैक्‍सीन जारी करने की कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

एक सवाल के जवाब में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगर आपको सरकार, वैज्ञानिकों और वैक्सीन से जुड़ी हुई सारी वैज्ञानिक प्रक्रिया पर कहीं भी भरोसे में कमी है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर उस भरोसे को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सबसे पहली वैक्सीन सबसे पहले लगवानी होगी तो मैं सबसे पहले लगवा लूंगा।

वैक्सीन कब आ सकती है? इसके जवाब में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अभी देश और दुनिया में ट्रायल चल रहे हैं और हम अभी यह नहीं कह सकते कि कौन सी वैक्सीन सबसे ज्यादा प्रभावशाली और सुरक्षित साबित होगी। लेकिन संभावना है कि साल 2021 की पहली तिमाही तक हमें अलग-अलग वैक्सीन ट्रायल का नतीजा पता चल जाए।