ग्वालियर: सफाई दरोगा को रिश्वत लेना पड़ा भारी, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 15, 2021

ग्वालियर: नगर निगम में भ्रष्टाचार और घूसखोरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ऊपरी कमाई के लालच में निगम कर्मचारी अधिकारी की घूसखोरी सामने आई है. यहां अधिकारी अपने ही लोगों से छोटे-मोटे कामों के लिए भी रिश्वत मांग रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, नगर निगम के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया गया. नगर निगम में पदस्थ दरोगा अशोक को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी चल रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी लक्ष्मण ने दरोगा अशोक द्वारा रिश्वत मांगने की लोकायुक्त को शिकायत की थी. लक्ष्मण का दो माह का वेतन जारी करने के एवज़ दरोगा अशोक 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था. वहीं, लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि दरोगा अशोक ने रिश्वत मांगी थी, जब इसकी पुष्टि हुई तो कार्रवाई की गई।