जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने CRPF को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले में तीन जवान घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 23, 2020

बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है. कुछ आतंकियों ने आज शाम सीआरपीएफ टीम पर ग्रेनेड से हमला किया है. जानकारी के मुताबिक़, इस आतंकी हमले में तीन CRPF जवान घायल हो गए हैं. फ़िलहाल घायल तीनों ही जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वे सभी उपचाररत हैं.

हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाके की घेराबंदीकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. अब तक सुरक्षाबलों को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि आतंकियों ने गांदरबल में सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन पर ग्रेनेड हमला किया है. बताया जा रहा है कि, तीनों घायल जवानों को मामूली चोटें आईं हैं. जिनका उपचार जारी है.