ग्रेटर नोएडा: कमलनाथ के रिश्तेदार की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दो मौके पर फरार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 8, 2021

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्तेदार बुजुर्ग दंपति की हाल ही में बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्ते में भाई और भाभी लगने वाले दंपति की हत्या में शामिल एक बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। वही दो बदमाश मौके से ही भाग निकले। बता दे कि, गिरफ्तार बदमाश को गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के रिश्तेदार की हत्या की जांच जारी है। इसी बीच बीटा टू थाने की पुलिस की एटीएस गोल चौराहे के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मुठभेड़ के समय दो अन्य बदमाश भी उसके साथ थे। दोनों भाग निकलने में सफल रहे।

फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस इलाके की घेराबंदी कर कॉम्बिंग कर रही है। वही गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने दो बैंक पासबुक, एक चैकबुक, एक लाख रुपये की एफडी, तीन लाख रूपये की एक और एफडी समते कई अन्य चीजें बरामद की हैं। साथ ही बताया जाता है कि ये बदमाश पिछले दिनों अल्फा टू सेक्टर में हुई कमलनाथ के रिश्तेदार दंपति की हत्या में शामिल थे। फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।