MP

शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2021

इंदौर 25 जुलाई, 2021
प्रदेश के शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उत्तम कार्य के लिए स्थापित स्वर्गीय देवी प्रसाद शर्मा पुरस्कार देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत निर्धारित अर्हता की पूर्ति किए जाने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए इच्छुक चतुर्थ श्रेणी शासकीय कर्मचारियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना है। नोडल अधिकारी योजना हेतु प्राप्त प्रविष्टियों का युक्तियुक्त परीक्षण कर श्रेष्ठतम कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवेदन अपने अभिमत सहित 10 अगस्त 2021 तक मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।