गोंडा: रसोई घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से ढहा मकान, 8 की मौत, 7 घायल!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 2, 2021

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर के फटने से दो घर जमींदोज हो गए. इस हादसे दोनों घरों के 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से आठ की मौत हो गई. सात अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जबकि मलबे में अभी भी एक बच्चे के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.


अब तक 2 महिला, 2 पुरुष और 4 बच्चों के शवों को निकाला गया है. वहीं विस्फोट में घायल 7 लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. दअरसल थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के ठठेरी पुरवा मजरे में नुरूल हसन के घर में अचानक विस्फोट हुआ और बगल में फकीरे का घर भी जमींदोज हो गया. कुल मिलाकर 2 घर क्षतिग्रस्त हो गए.