लोगों से प्लॉट और फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला, 13,000 रू का ईनामी भूमाफिया गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 24, 2020

इंदौर -दिनांक 24 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर हरिनारायण चारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानों को भू माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर( पूर्व) विजय खत्री के मार्गदर्शन एवं अति पु अधी जोन 3, इंदौर (पूर्व) शशिकांत कनकने तथा नपुअ परदेसीपुरा निहित उपाध्याय के दिशा- निर्देशन में थाना हीरा नगर पुलिस द्वारा दर्जनों लोगों को प्लॉट एवं फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपए हड़प लेने वाले आरोपी अंकित श्रीवास्तव पिता शरद श्रीवास्तव निवासी क्लासिक पालीवाल सिटी पलासिया इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना हीरा नगर में 03 प्रकरण विवेचना में लंबित है जिनमें उसकी गिरफ्तारी हेतु 13000 रू का इनाम पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) द्वारा घोषित किया गया था।
उक्त आरोपी अंकित श्रीवास्तव के द्वारा वर्ष 2013 में क्लासिक स्वास्तिक सिटी सुखलिया इंदौर के फ्लैट्स सह आरोपी अमन सहगल नि न्यू पलासिया इंदौर के साथ मिलकर लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं के साथ छल पूर्वक करोड़ों रुपए ले लिए एवं जब उक्त फ्लैट खरीदने वाले लोग अपना फ्लैट प्राप्त करने पहुंचे तो किसी अन्य को पूर्व से ही फ्लैट्स विक्रय कर देना पाया गया।
इसी प्रकार उक्त आरोपी द्वारा थाना खजराना एवं थाना गांधीनगर क्षेत्र अंतर्गत भी विभिन्न लोगों के साथ प्लॉट एवं फ्लैट क्रय विक्रय के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोपी अंकित श्रीवास्तव पर विभिन्न धाराओं के तहत लगभग डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज हैं।
आरोपी से घटनाओं के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है जिससे और भी खुलासा होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में थाना हीरानगर के सउनि एच एच कुर्रेशी, प्रआर शिवराज गुर्जर व आर अशोक की सराहनीय भूमिका रही है।