MP

Indore: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज इंदौर का दौरा, इन खास कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: October 7, 2024

Indore: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इंदौर में आयोजित श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे। उनके आगमन पर सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

विद्यार्थियों को दी जा रही डिग्रियां

इस समारोह में कुल 1426 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों की डिग्रियां प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, 19 पीएचडी शोधार्थियों को भी उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।

उत्कृष्टता के लिए सम्मान
Indore: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज इंदौर का दौरा, इन खास कार्यक्रमों में होंगे शामिल

समारोह में 15 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी मेहनत और उपलब्धियों की पहचान है।

प्रमुख उपस्थित व्यक्ति

इस महत्वपूर्ण समारोह में कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी, कुलगुरु डॉ. उपेंद्र धर, गवर्निंग बॉडी के मानद सदस्य और विभिन्न संस्थानों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और विद्यार्थियों की मेहनत का जश्न मनाया गया।