हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन, बीते कुछ दिनों से सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 8, 2021

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, वीरभद्र सिंह बीते कुछ दिनों से शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे और यही उन्होंने अपनी अंतिम सांस भी ली. आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने उनके निधन की पुष्टि की है. फिलहाल, उनके पार्थिव शरीर को आईजीएमसी से उनके आवास हॉलीलॉज ले जाया जाएगा और वहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

जानकारी के अनुसार, सोमवार से वीरभद्र सिंह वेंटिलेटर पर थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही थी. वीरभद्र सिंह बीते 30 अप्रैल से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल थे. वहां उनका इलाज चल रहा था.

इस दौरान उन्हें दूसरी बार कोरोना भी हो गया था. लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी. बाद में उन्हें कोविड वार्ड से शिफ्ट किया गया था. वेंटिलेटर पर जाने के बाद वह बेहोशी में थे.