डॉक्टर के साथ अभद्रता करने पर विधायक पीसी शर्मा और पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान के खिलाफ FIR दर्ज

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 12, 2021

भोपाल: प्रदेश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही ऐसे में सबसे ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी और प्रदेश के डॉक्टर्स लोगो की जान बचाने में अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज कर रहे है, लेकिन ऐसे में जयप्रकाश (जेपी ) अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ व कोरोना के नोडल अधिकारी योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ एक व्यक्ति को बचाने की सभी कोशिश की गई लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई जिसके बाद मरीज की मौत पर विधायक पीसी शर्मा और उनके करीबी पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान दोनों ने डॉक्टर के साथ अभद्र भाषा में बात की और उनको सार्वजानिक रूप से काम करते समय उनको बुलाकर उनके साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद इसका वीडियो भी सोहल मिडिया पर वायरल हुआ और आज इस मामले में दो दिन बाद सीएमएसओ के लिखे पत्र और डाक्टर के दिए त्यागपत्र को आधार बनाकर हबीबगंज पुलिस ने दोनों लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।