अवैध शराब विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग की छापेमारी, ढ़ाबों पर कसा शिकंजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 26, 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार अपराध के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में अब अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज यानि रविवार को देपालपुर आबकारी टीम द्वारा इंदौर-देपालपुर रोड पर कालिका ढ़ाबा, बाबा का ढ़ाबा, श्री ढ़ाबा, धाकड़ ढ़ाबा, कमल होटल एवं इंदौर-बेटमा-धार रोड पर स्थित मामा का ढ़ाबा, नागर ढ़ाबा, दरबार ढ़ाबा, युवराज ढ़ाबा, राजपूत ढ़ाबा, इंडियन ढ़ाबा, याराना ढ़ाबा, पंजाबी ढ़ाबा, भवानी ढ़ाबा आदि ढ़ाबों/होटलों पर छापामार कार्रवाई की गई।

ALSO READ: मालू ने किया दिवंगत BJP नेताओं और RSS के स्वयं सेवकों प्रचारकों का श्राद्ध

बता दें कि, कार्यावाही के दौरान अवैध रूप से मदिरापान कराते पाये जाने पर इंडियन ढ़ाबा, पंजाबी ढ़ाबा, युवराज ढ़ाबा के विरुद्ध धारा 36(a)आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। साथ ही टीम ने रोलाय, शंकरपुरा,झलारिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों मे गस्त के दौरान अवैध मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर भूरा लाल s/o अम्बाराम नि. रोलाय एवं मदनs/o अमर सिंह नि. शंकरपुरा के विरद्ध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

अवैध शराब विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग की छापेमारी, ढ़ाबों पर कसा शिकंजा

गौरतलब है कि, आज की कार्यावाही मे कुल 12 स्थानों पर की गई तलाशी मे 05 प्रकरण धारा 34(1)/36(a) आबकारी अधिनियम के पंजीकृत किये गये। यह कार्यवाही नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार, आबकारी उप निरीक्षक मनोहर खरे एवं वृत स्टाफ रमेश पुरोहित, रविन्द्र बघेल,राशि सोलट द्वारा की गई।

अवैध शराब विक्रय के खिलाफ आबकारी विभाग की छापेमारी, ढ़ाबों पर कसा शिकंजा