स्मार्ट मीटर में तीन जगह पकड़ाई बिजली चोरी, वसूलेंगे साढ़े तीन लाख रुपए

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 6, 2020

इंदौर। शहर में कुछ इलाकों में बिजली चोरी होने की सूचना मिली है, स्मार्ट मीटर के माध्यम से भी रात में उपयोग बहुत कम या शून्य होने के संकेत मिल रहे है। इसी आधार पर मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल के निर्देश पर गुरूवार सुबह छापे मारे गए, तीन जगह बिजली चोरी मिली, इनके पंचनामें बनाए गए है, साढ़े तीन लाख की वसूली की जाएगी।

बिजली कंपनी के मुख्यालय के निर्देश पर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, स्मार्ट मीटर सेल प्रभारी डीएस चौहान, कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी नवीन गुप्ता उपभोक्ताओं के बिजली उपयोग पर पैनी निगाह रख रहे थे। इसी आधार पर जीपीएच जोन के तहत सदर बाजार एवं बक्षीबाग इलाके में छापे मारे गए। पांच जगह छापे मारे गए, जिनमें से तीन उपभोक्ता गोपाल सिंह बक्षी बाग, पद्म सिंह बक्षी बाग एवं बाबू खान सदर बाजार बिजली चोरी करते हुए मिले। ये सभी रात में बिजली चोरी करते थे, इनकी के संकेत स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम को प्राप्त हुए थे। इनके यहां 2 से 10 किलो वाट का लोड पाया गया। तीनों उपभोक्ताओं से कुल 3.50 लाख रूपए की वसूली की जाएगी। छापे मार कार्यवाही में इंजीनियर अंकुर गुप्ता, एमएस बिष्ट, भूषण हार्डिया मौजूद थे।

बिजली चोरी न करने की अपील

उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की गई है। अधिकारियों के अनुसार हर माह 150 यूनिट तक उपयोग करने वालों को शासन भारी सबिस्डी दे रही है। चोरी पकड़ी जाने पर दस गुना बिल व दंड राशि देय होती है।

रात में भी चैकिंग होगी

स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम एवं शहर के जोनों पर बिजली चोरी की सूचना मिल रही है। मुख्य रूप से राज मोहल्ला, चंदन नगर, मालवा मिल, संगम नगर, जीपीएच , मोती तबेला क्षेत्र में चोरी की सूचनाएं मिली है। यहां रात में भी चैकिंग होगी। चोरी पकड़ाई जाने पर सालभर की राशि वसूली जाएगी।