एमपी में हिंदू उत्सव समिति का चुनाव आज, 149 खास मतदाताओं में CM मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान शामिल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 31, 2025

भोपाल के लालघाटी स्थित प्रसिद्ध गुफा मंदिर परिसर के मानस भवन में रविवार को हिंदू उत्सव समिति का बहुप्रतीक्षित चुनाव आयोजित किया जा रहा है। इस चुनाव को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं, जो अब पूरी कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष पद पर कई दावेदार मैदान में हैं, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और समिति की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।


सुबह 9 बजे से शुरू हुआ मतदान

चुनाव प्रक्रिया का शुभारंभ सुबह 9 बजे से हो गया है और शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। मतदान के लिए 18 अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है।

चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता

इस बार समिति में कुल 11,014 सदस्य मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इनमें से 149 विशेष श्रेणी के वीआईपी मतदाता भी शामिल हैं। इन खास मतदाताओं में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमा भारती, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद आलोक शर्मा के अलावा भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और पूर्व मंत्री शामिल हैं। इन नेताओं की मौजूदगी से इस चुनाव का महत्व और भी बढ़ गया है।

प्रशासन और समिति ने संभाली कमान

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 176 चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 7 पर्यवेक्षक और 5 सदस्यीय समन्वय समिति चुनाव प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी ने बताया कि प्रशासन और समिति दोनों की ओर से व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला

समिति के अध्यक्ष पद पर इस बार पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नारायण सिंह कुशवाहा, कैलाश बेगवानी, हेमंत सिंह कुशवाहा, एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव और पं. चंद्रशेखर तिवारी शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव से पहले लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से समर्थन मांगा। शनिवार देर रात तक मुलाकातों और बैठकों का दौर चलता रहा। सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत संपर्क तक, हर माध्यम का इस्तेमाल कर प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचे और मतदान की अपील करते रहे।

सुरक्षा और शांति पर विशेष फोकस

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान स्थल पर आने वाले प्रत्येक मतदाता की पहचान की जा रही है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिसकर्मी तैनात हैं। साथ ही चुनाव अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए।