राजस्थान में 25KM पैदल चली बुजुर्ग़ महिला, पानी नहीं मिलने हुई छह साल की बच्ची की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 8, 2021

राजस्थान के जालौर जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. दरअसल, यहां तपती धूप में सफर कर रही एक 6 साल की बच्ची की पानी ना मिलने से मौत हो गई, बच्ची अपनी नानी के साथ थी, वो भी बेहोश हो गई थीं.

ये मामला राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा इलाके का है. जहां रविवार को रेतीले टीलों में एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपनी नानी के साथ थी, यहां 45 डिग्री का तापमान था और गर्म टीलों पर सफर हो रहा था. जब ग्रामीणों को इनका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस मौके पर पहुंची, बुजुर्ग को पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती किया. वहीं, मासूम के शव को भी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसका पोस्टमॉर्टम हुआ और मौत का कारण पानी ना मिलना ही निकला.