Edible Oil price: अगले महा तक सस्ता होगा खाने का तेल, MP सहित इन राज्यों में जगी उम्मीद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 11, 2021

तेल की कीमते पिुछले एक साल से लगातार आसमान छू रही है। फिर चाहे वो पेट्रोल-डीजल हो या फिर खाने का तेल हो सभी की कीमत काफी तेजी से बढ़ी हुई है। लेकिन ऐसे में सरकार ने खाने के तेल की कीमतें कम करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। बताया जा रहा है कि खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय अब एक्शन में आ गया है ऐसे में जल्द ही तेल के सस्ते होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

कहा जा रहा है कि अक्टूबर तक खाने का तेल सस्ता हो सकता है। दरअसल, खाद्य सचिव ने राज्यों के प्रतिनिधियों और तेल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई है कि अक्टूबर से खाने के तेल की कीमतें कम होंगी।

सरकार के मुताबिक, इस साल मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन की खेती काफी अच्छी है और बंपर पैदावार की उम्मीद है। लेकिन इन राज्यों में काफी बारिश भी हुई है पर सोयबीन की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

सोयाबीन का उत्पादन बढ़ने से कीमतों में कमी आएगी और आम जनता को खाने का तेल काफी कम कीमतों में मिलेगा। राज्यों की मानें तो यहां उत्पादन पिछले साल के मुकाबले और अधिक होगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी पाम और सोयाबीन तेल की कीमतों में गिरावट आई है। ऐसे में इसका असर देश में भी देखने को मिलेगा और आने वाले समय में सोयाबीन तेल की कीमतें कम होंगी।