मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED (Enforcement Directorate) ने राहुल गांधी के करीबी सहयोगी से की पूछताछ

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 4, 2023

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी सहयोगी अलंकार सवाई से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में पूछताछ की और उनके बयान भी दर्ज किए है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, हाल ही में धन शोधन के इस मामले में ही टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को एजेंसी ने गुजरात में गिरफ्तार किया था।

ED ने टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले (Saaket Gokhale) को 25 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद सवाई को तलब किया था। अधिकारियों ने बताया कि सवाई से इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिन तक पूछताछ की गई। एक पूर्व बैंकर, सवाई को राहुल गांधी का करीबी सहयोगी माना जाता है, और उनकी शोध टीम का हिस्सा भी हैं। ऐसा बताया जाता है कि वह राहुल गांधी के शोध दल की अगुवाई करते हैं।

Also Read – दिग्विजय सिंह को मानहानि मामले में भोपाल कोर्ट से मिली जमानत, VD शर्मा ने किया था केस

ईडी ने अहमदाबाद की अदालत को बताया था कि क्राउड फंडिंग के जरिये जुटाई गई बड़ी रकम को शेयर ट्रेडिंग, वाइनिंग, डाइनिंग और अन्य निजी मदों पर खर्च किया गया। संघीय जांच एजेंसी ने 25 जनवरी को 35 वर्षीय गोखले को गिरफ्तार करने के बाद सवाई को समन भेजा था।