जगदलपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3-4 सेकंड तक हिली धरती, लोगों में दहशत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 24, 2024

जगदलपुर : जगदलपुर शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित आड़ावाल और सेमरा जैसे ग्रामीण इलाकों में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगभग 7:45 बजे, जोरदार धमाके की आवाज के साथ धरती हिलने लगी। 3 से 4 सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा, जिससे लोगों में भारी दहशत फैल गई। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 3-4 सेकंड तक जमीन और मकान हिलते रहे। फिलहाल, घटना से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

भूकंप की पुष्टि:

भारत मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें भी बस्तर क्षेत्र में भूकंप की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी के लिए उन्होंने दिल्ली मुख्यालय से संपर्क किया है। अभी तक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का पता नहीं चल पाया है।

आड़ावाल निवासी किशोर ने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ हो। सभी लोग घर के बाहर की ओर भागे। बाहर आकर देखा और आसपास के और भी परिवार घराें से बाहर निकलकर भाग रहे थे। सत्यप्रकाश सामल ने बताया कि ऐसा महसूस हुआ की इमारत हिल रही हो। रात का समय था इसलिए नजारा बहुल स्पष्ट नहीं दिखाई दिया।