आज यानी शुक्रवार को भारत के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तीनों राज्यों में भूकंप के झटके अलग-अलग समय पर आए. रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है. 4.1, 3.0 और 2.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके क्रमशः सोनितपुर (असम), चंदेल (मणिपुर), पश्चिम खासी हिल्स (मेघालय) में महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है.
breaking newsscroll trendingtrendingअन्य राज्यदेश

देश के तीन राज्यों में हिली धरती, 4.1 तक मापी गई भूकंप की तीव्रता

By Mohit DevkarPublished On: June 18, 2021
