Drugs Case: आर्यन को नहीं मिली राहत, जेल में N956 नंबर के बने कैदी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 14, 2021
aryan khan

मुंबई। क्रूज ड्रग केस में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। इसी कड़ी में अब आर्यन को कैदी संख्या N956 आवंटित किया गया है। बता दें कि, आर्यन खान सुरक्षा कारणों के चलते मामलों के आरोपियों के साथ आर्थर रोड जेल में बैरक में रहेंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों से बैरक नंबर का खुलासा नहीं किया गया है।

ALSO READ: MP Board Exam: परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव, अब 40 फीसदी प्रश्न होंगे ऑब्जेक्टिव

आपको बता दें कि मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अब 20 अक्टूबर तक टल गई। इस मामले पर गुरुवार को एनसीबी और बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत में काफी दलीलें पेश की। हालांकि आर्यन को ड्रग्स केस में राहत नहीं मिल सकी और सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

गौरतलब है कि, आर्यन खान की बेल का एनसीबी ने पुरजोर विरोध किया। वहीं एनसीबी ने अपनी तरफ से मजबूत दलीलें पेश कीं। इस दौरान ड्रग्स चैट, इंटरनेशनल ड्रग पेडलर संग कनेक्शन और ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे कई गंभीर आरोप आर्यन खान पर लगाए गए। बता दें कि, एनसीबी के वकील ने आर्यन खान समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत होने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोपियों में से किसी को भी जमानत मिली तो केस के गवाहों, सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है।