भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आगामी 24 सितंबर, 2021 से आयोजित तिमाही परीक्षा में नए पैटर्न को लागू कर दिया गया है। वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ही अब मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 या अंतिम परीक्षा का आयोजन नए पैटर्न के अनुसार ही करेगा। आपको बता दें कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति या एनईपी 2020 के अनुसार किए गए हैं।
ALSO READ: आयुष्मान भारत के माध्यम से हितग्राहियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
वहीं संशोधित परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 40 फीसदी प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। गौरतलब है कि, पहले कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 25 फीसदी हुआ करती थी। जिसके बाद अब उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परिवर्तित परीक्षा पैटर्न शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए लागू किया गया है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि हाई स्कूल के साथ-साथ इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए सैद्धांतिक विषयों के लिए, व्यावहारिक या परियोजना कार्य के लिए 20 अंक आवंटित किए जाएंगे। शेष 80 अंक थ्योरी टाइप के होंगे। इसके साथ ही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए, व्यावहारिक विषयों में व्यावहारिक परीक्षा के लिए 30 अंक होंगे। 70 अंक थ्योरी टाइप के होंगे। बता दें कि, अब एक ओर जहां 40 फीसदी प्रश्न कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, वहीं शेष 40 फीसदी सब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। साथ ही शेष 20 फीसदी विश्लेषणात्मक प्रकृति (एनालिटिकल टाइप) होंगे।