डॉ श्रीवास्तव ने इस्तीफा लिया वापस, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 11, 2021

भोपाल: शनिवार को एक तरफ जहां जेपी अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से मरीज की मौत के बाद हंगामा होने के बाद अस्पताल के एक डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया था वहीं मरीज तख्त सिंह के परिजनों ने आज सुबह मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांगों को लेकर चूना भट्टी स्थित कोलार तिराहा के पास सड़क पर शव रखकर मांग की.


बता दें कि परिजनों का कहना है कि दोषी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए. दूसरी ओर आज भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के आग्रह के बाद अपना त्यागपत्र वापस लिया है.

त्यागपत्र वापस लेने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री के आग्रह के बाद अपना त्यागपत्र वापस लिया है. डॉ. श्रीवास्तव जैसे अनेक जिस सेवाभाव के साथ कार्य कर रहे हैं, उसकी व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती है. ट्वीट कर सीएम ने कहा कि मैं डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव का पुनः स्वागत करता हूं और सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि धैर्य रखें, संयम बरतें, हम मिल-जुलकर को खत्म करेंगे।