मानसून सत्र में अतिवृष्टि की स्थिति में आपदा नियंत्रण केन्द्र स्थापित

Akanksha
Published on:

इंदौर 18 जुलाई 2021
इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अतिवृष्टि की स्थिति में राहत तथा बचाव कार्य के संबंध में सूचनाओं के संप्रेषण के लिये जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण केन्द्र (कंट्रोल रूम) स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0731-2365534 है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 100 तथा 0731-2522500, होमगार्ड का कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0731-2499216, फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम नंबर 101 तथा 0731-2610155 पर भी अतिवृष्टि के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान की व्यवस्था रखी गई है। इन कंट्रोल रूम में वायरलेस सेट की व्यवस्था भी रहेगी, जो ट्रेकिंग सेवा से जुड़े रहेंगे।