कवि दुष्यंत कुमार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे दिग्विजय सिंह

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 7, 2021

भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गत दिवस मंगलवार को कवि दुष्यंत कुमार की पत्नी राजेश्वरी त्यागी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। त्यागी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उन्होंने परिजनों से मुलाकात की इस अवसर पर दुष्यंत जी के पुत्र आलोक त्यागी और उनकी पत्नी प्रख्यात साहित्यकार कमलेश्वर जी की बेटी ममता त्यागी आदि मौजूद थे।

ALSO READ: राइफल के साथ फोटो खिचवाना पड़ा भारी, गई मासूम की जान

चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह को पता चला दुष्यंत कुमार और कमलेश्वर पुराने मित्र होने के साथ-साथ समधी भी थे। सिंह ने परिजनों को बताया कि उनकी कमलेश्वर जी से अक्सर मुलाकात होती रहती थी। उन्होंने कमलेश्वर और दुष्यंत जी को लेकर पुरानी यादें साझा की

कवि दुष्यंत कुमार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे दिग्विजय सिंह
कवि दुष्यंत कुमार की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे दिग्विजय सिंह

उल्लेखनीय है कि हिंदी ग़ज़लो के पुरोधा कवि दुष्यंत कुमार अपने निधन के 46 साल बाद अब तक लोगों के दिलों दिमाग में छाए हुए हैं तो वही देश के हिंदी साहित्य जगत में कमलेश्वर जी का नाम आज भी शीर्ष पर है उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों की पटकथा लिखी है तो “कितने पाकिस्तान” जैसी ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त कृतियां भी उनके खाते में है वे कई अखबारों और “सारिका” जैसी साहित्यिक -पत्रिकाओं के संपादक होने के साथ-साथ दूरदर्शन के महानिदेशक भी रहे ।