कोरोना रफ़्तार से DGCA सख़्त, 31 अक्टूबर तक बढ़ीं अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2020

नई दिल्ली : कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए DGCA ने अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध में एक माह का और इजाफ़ा कर दिया गया है. जिसके तहत अब अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 अक्टूबर तक रोक रहेगी. इससे पहले यह प्रतिबंध 30 सितंबर तक के लिए था. हालांकि बुधवार को इसमें इजाफ़ा कर दिया गया.

कोरोना रफ़्तार से DGCA सख़्त, 31 अक्टूबर तक बढ़ीं अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोकसाथ ही DGCA ने यह साफ़ कर दिया है कि इस प्रतिबंध का मालवाहक उड़ानों पर कोई असर नहीं होगा. मालवाहक उड़ानें बेरोक उड़ान जारी रखेगी. बता दें कि देश में जब 22 मार्च को कोरोना महामारी के कारण जनता कर्फ्यू लगाया गया था, तब से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद है. तो वहीं 25 मार्च से लॉक डाउन की शुरुआत होने के साथ ही घरेलू उड़ानें भी प्रतिबंधित कर दी गई थी. हालांकि मई के अंत में घरेलू उड़ानों को अनुमति प्रदान कर दी गई थी.

दूसरी ओर आपको बता दें कि, बुधवार को भारत सरकार द्वारा अनलॉक-5 के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके तहत 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमा हॉल 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खुल जाएंगे. साथ ही सरकार ने और भी कई बड़े निर्णय अनलॉक-5 में लिए हैं.