डीजीसीए ने सर्दियों में कम घरेलू उड़ानों को दी मंजूरी, जाने एक सफ्ताह में उड़ेंगी कितनी फ्लाइट्स

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 25, 2020
Flights

नई दिल्ली। कोरोनाकाल के दौरान नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सर्दियों में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को मंजूरी दे दी है। साथ ही डीजीसीए ने कहा है कि, इस बार देश में हर सप्‍ताह सिर्फ 12,983 डॉमेस्टिक फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। आसान शब्दों में कहा जाये तो, उन्होंने सर्दियों में प्रत्येक सप्ताह केवल 56 फीसदी घरेलू उड़ानों को इजाजत दी है। वही, एविएशन सेक्‍टर के लिए सर्दियों की अवधि और फ्लाइट्स की संख्‍या 25 अक्‍टूबर 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2021 तक के लिए तय की गई है।

वही, अगर बात की जाये पिछली सर्दियों की तो पिछली सर्दियों में 23,307 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी गई थी। आसान शब्दों में कहा जाये तो, इस साल सर्दियों के दौरान देश में 44 फीसदी कम विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई है। साथ ही डीजीसीए ने कहा कि उसने इस साल सर्दियों में इंडिगो की 6,006 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी मिली है। बता दे कि, इंडिगो भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। डीजीसीए के मुताबिक, स्पाइसजेट को 1,957 और गोएयर को 1,203 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी गई है।