महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट ने पकड़ी रफ़्तार, 21 लोग हुए संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 27, 2021

देश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ाई हुई है. कुछ राज्‍यों में डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट के कई मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्‍य सरकारों ने एहतियात बढ़ा दी है. इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि महाराष्‍ट्र में जिन 21 लोगों में कोरोना वायरस का डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट पाया गया है, उनमें से किसी को भी वैक्‍सीन नहीं लगाई गई थी. इनमें से तीन लोग 18 साल से कम उम्र के हैं, ऐसे में ये कोरोना का टीका लगवाने के योग्‍य नहीं हैं.

महाराष्‍ट्र सरकार के जन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के एपिडिमियोलॉजी सेल के प्रमुख डॉ. प्रदीप अवाटे का कहना है कि हम लगातार संक्रमित मरीजों की खोज पूरे राज्‍य में कर रहे हैं, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकांश को वैक्सीन नहीं लगी है.