डॉ. भागवत किशनराव कराड ने वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार संभाला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 8, 2021

दिल्ली : डॉ. भागवत किशनराव कराड़ ने आज यहां वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार संभाललिया।डॉ. कराड पहली बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं। जनसेवा में सक्रिय रहकर वह औरंगाबाद नगर निगम के मेयर और मराठवाड़ा विधिक विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। डॉ. कराड 64 वर्ष के हैं और पेशे से डॉक्टर हैं।डॉ. भागवत किशनराव कराड ने वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार संभाला


एमबीबीएस की डिग्री के अलावा डॉ. कराड जनरल सर्जरी में एमएस, पीडियाट्रिक सर्जरी में एमसीएच और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से जनरल सर्जरी में एफसीपीएस और मुंबई यूनिवर्सिटी से एमएस हैं।