कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल रैली’ 28 अगस्त की जगह 4 सितम्बर को होगी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 18, 2022

नई दिल्ली। देश में दिनों दिन बढ़ती मंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान मे 28 अगस्त को करने वाली थी. लेकिन अब ये ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर ट्वीट किया है। अब यह रैली 28 अगस्त की जगह 4 सितंबर को होगी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार शाम ट्वीट कर लिखा कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। अब यह रैली 4 सितंबर को होगी। इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा।

Also Read: बीजेपी के सभी सवालों का जवाब देंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
इससे पहले कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में “महंगाई पर हल्ला बोल” रैली का आयोजन करने की घोषणा की थी। कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि इस रैली से पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर “महंगाई चौपाल” आयोजित की जाएगी।