केंद्र ने औद्योगिक ऑक्सीजन सप्लाई की बंद, जारी किए आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 22, 2021

कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कोहरम मचा रखा है. बढ़ते नए मामलों के चलते देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी बढ़ गई है. इसी बीच गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने कहा है कि “अगले आदेश तक औद्योगिक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रहेगी. हालांकि कुछ विशेष श्रेणियों में छूट दी गई है. इसके अलावा कहा गया है कि ऑक्सीजन मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. मेडिकल ऑक्सीजन की अंतरराज्यीय आवाजाही में किसी भी तरह की रुकावट नहीं पैदा होनी चाहिए.”


गृह सचिव की तरफ से लिखे खत में कहा गया है कि “मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध अंतराज्यीय आवाजाही के लिए संबंधित विभागों को पहले से निर्देश दिए जाएं. किसी भी ऑक्सीजन मैन्यूफैक्चरर या सप्लायर पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए कि वो ऑक्सीजन सिर्फ उसी राज्य को दे सकते हैं जहां पर प्लांट मौजूद है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिसके चलते भारत इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस के महासंकट का एपिसेंटर बन गया है. आज यानी गुरुवार को भारत में कोरोना के 3.14 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं. दुनिया में एक दिन में किसी एक देश में आए ये सबसे ज्यादा नए केस हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी में अमेरिका में 3 लाख के करीब कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे.

खबरों के अनुसार, जनवरी 2021 में अमेरिका में 297,430 केस दर्ज किए गए थे. लेकिन इस आंकड़े को छूने के बाद से ही अमेरिका में लगातार केसों की संख्या कम होती गई है. लेकिन वहां पर भी कोरोना का संकट अभी भी बना हुआ है.