दिल्ली: PPE किट पहन ज्वैलरी शॉप में घुसा चोर, करोड़ों का माल ले हुआ फरार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 21, 2021

नई दिल्ली। कोरोनाकाल के दौरान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वॉरियर्स पीपीई किट पहनते है, वही आप सोचिये अगर कोई पीपीई किट पहनकर आपकी दूकान में आजाये फिर…… बता दे कि, ऐसा ही कुछ मामला राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में हुआ है। दरअसल दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कालकाजी में एक ज्वेलरी शोरूम में 6 करोड़ की चोरी हुई है। अनोखी बात तो यह है चोर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट पहनकर शोरूम में घुसा था। इस पूरी वारदात का सबूत शोरूम में लगा CCTV बया करता है। पीपीई किट पहना चोर रस्सी के सहारे बगल की इमारत से कूदने के बाद छत से दुकान में घुस गया।

वही पुलिस के मुताबिक, चोर रात 9.40 बजे आया और 3.50 बजे करीब 6 करोड़ रुपये के गहने लेकर भाग गया। डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) आरपी मीणा ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में बुधवार सुबह 11 बजे पता चला जब शोरूम के प्रबंधक ने SHO (कालकाजी) को सूचित किया. अंजलि ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी हुई।

बता दे कि, यह ज्वेलरी शोरूम एच ब्लॉक में स्थित है। बुधवार को अधिकारियों ने अपराध स्थल का दौरा किया और सभी कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। वही अब चोर की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आरोपी पीपीई किट पहने हुए था और दो बैग ले जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि चोर पहले ताला तोड़ने के बाद पास के एक खाली फ्लैट में घुस गया और छत पर चला गया जहां से उसने तीन इमारतों की छत को पार किया। अधिकारी ने कहा कि दो इमारतों के बीच एक अंतर है, इसलिए चोर ने टिन शेड के माध्यम से काटने के लिए रस्सी और गैस कटर का इस्तेमाल किया।