दिल्ली : मौसम ने ली करवट, कई इलाको में जमकर बरसे बादल

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली मे अचानक मौैसम में बदलाव हुआ है। तेज गर्मी से तप रह लोगों को अब बारिश की ठंडक मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है। हालांकि मौैसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाकर कहा था कि दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं अब मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले 7 दिनों तक गर्मी रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में इस हफ्ते मंगलवार के बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है।

वहीं राजस्थान में भी इस बार बारिश का कहर साफ देखा जा सकता है। पूरे राज्य में इस बार बारिश अच्छी खासी हुई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गंगानगर के पदमपुर में अधिकतम सात सेंटीमीटर और झुंझुनूं के मलसीसर में छह सेंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।

जबकि चूरू के राजगढ और सादुलपुर सहित अन्य कई स्थानों पर 5-5 सेंटीमीटर या उससे कम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।