दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, असम में बाढ़ से तबाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 19, 2020
delhi rain

नई दिल्ली: तय समय से पहले दिल्ली में दस्तक दे चुके मानसून ने अब रफ़्तार पकड़ी है। रविवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी है। सुबह से हो रही बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति हो गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मुरादाबाद में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साउथ गुजरात में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में रविवार से लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा. 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

 

इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इधर असम और एनी पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति और ख़राब हो सकती है। साथ ही उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं।