दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा पर उपद्रवियों का हमला, पुलिसकर्मी घायल, तनाव जारी

diksha
Published:

Delhi Update: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर उपद्रवियों द्वारा हंगामे की घटना सामने आई है. उपद्रवियों ने यहां पर कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है, जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. यह घटना उस समय घटित हुई जब हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. शुरू हुई हिंसा इस कदर बढ़ी कि देखते ही देखते गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू हो गई और पुलिस पर भी हमला कर दिया गया.

दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा पर उपद्रवियों का हमला, पुलिसकर्मी घायल, तनाव जारी

वहां अभी भी तनाव का माहौल है घटना के जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं उसमें अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. स्थिति को नियंत्रण में करने पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला किया.

Must Read-Indore: ममता के बदले बच्चियों को मिला जुल्म, रोंगटे खड़े कर देगी मां की हैवानियत

खबरों के मुताबिक जुलूस पर पत्थरबाजी के साथ-साथ गोलियां भी चलाई गई हैं. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के साथ दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं तनाव के माहौल के बीच पुलिस बल मौके पर मौजूद है. हंगामा अभी भी जारी है.