फैक्टरी मालिकों पर दिल्ली सरकार मेहरबान, जारी की ये योजना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 23, 2020
arvind kejrivaal

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने फैक्टरी मालिकों के लिए के लिए राहत की योजना बनाई है। कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने पट्टा किराये के विलंब से भुगतान के लिए आम माफी योजना शुरू की है।

दरअसल फैक्टरी मालिकों को राहत देते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने पट्टा किराये के विलंब से भुगतानों पर ब्याज दर घटाकर दस फीसदी कर दी है जो पहले 18 फीसदी थी। इस पर पार्टी के नेता ब्रिजेश गोयल ने कहा कि इस कदम से दिल्ली के हजारों फैक्टरी मालिकों को फायदा पहुंचेगा।

बता दें कि केजरीवाल सरकार ने 14 अगस्त को आदेश जारी किया था। गौरतलब है कि देश भर में लगे लॉक डाउन के कारण देश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई थी। वहीं लाॅकडाउन में काम ना मिलने के कारण अपने घर की ओर निकल गए थें। ऐसे में छोटी और बड़ी सभी फैक्टरियों को नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में फैक्टरी मालिकों के लिए दिल्ली सरकार का ये बड़ा कदम काफी फायदेमंद होगा।