प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में विष्णुदत्त शर्मा को सौपा ज्ञापन, शर्मा ने हल करने का दिया आश्वासन !

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 24, 2023

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सिख समाज के प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंजीत सिंह, जितेंद्रपाल सिंह, नवनीत सिंह के नेतृत्व में मिला।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा , प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा भी उपस्थित थी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों ने केंद्र की व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा सिख समाज के हित में किए गये कार्यों व निर्णयों की जमकर सराहना की, उसको लेकर आभार जताया।

प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में विष्णुदत्त शर्मा को सौपा ज्ञापन, शर्मा ने हल करने का दिया आश्वासन !

प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौपे गये ज्ञापन में शामिल उनकी मांगों को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हल करने का आश्वासन दिया।