दो संतों के बीच बहस, ‘नर्क नहीं मिलेगा’…अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को दिया चौंकाने वाला जवाब

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 13, 2024

संत प्रेमानंद महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच का विवाद इस समय सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। कथावाचक पंडित मिश्र ने अपनी कथा सुनाते हुए राधा रानी के बारे में वक्तव्य दिया था। इसके बाद प्रेमानंद महाराज नाराज हो गये। चार श्लोक पढ़कर आप स्वयं को कथा वाचक कहते हैं। आप राधा रानी के बारे में क्या जानते हैं? इन शब्दों में प्रेमानंद महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्र को कड़ी फटकार लगायी थी। इसके बाद प्रदीप मिश्रा ने भी प्रेमानंद महाराज को जवाब दिया है।


प्रदीप मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा….

मध्य प्रदेश के खंडवा में कथा वाचन के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महाराज को यह जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज एक विद्वान संत हैं। उनके जैसा महान संत देश में कोई नहीं है। वह रानी राधा और भगवान कृष्ण के बहुत बड़े भक्त हैं। वह मुझे फोन करके कहते प्रदीप तुम्हें आना होगा…मैं जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम करता और उनके चरण धोकर उनका आचमन करता…फिर मैं उन्हें ससम्मान उत्तर देता…क्योंकि मैंने राधा रानी के बारे में जो कहा है वह ब्रह्मवैवर्त्य पुराण, राधा रहस्य, कालीपीठ, बृजचौरासी कोश अनय घोषा के मंदिर से संदर्भित किया गया है। इसका वर्णन ब्रह्मवैवर्त्य के पृष्ठ 174 पर है।

मामला क्या था?

प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर कहा था कि राधा रानी बरसाना की रहने वाली नहीं हैं। राधा रानी का नाम भगवान कृष्ण की पत्नियों में नहीं है। राधाजी के पति का नाम अनय घोष है। उनकी सास का नाम जटिला और नंदे का नाम कुटिला था। प्रदीप मिश्रा ने बताया कि राधाजी का विवाह छतरा गांव में हुआ था।

प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी….

प्रदीप मिश्रा के वायरल वीडियो पर प्रेमानंद महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर 24 मिनट से ज्यादा का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें संत प्रेमानंद महाराज गुस्से में प्रदीप मिश्रा से कहते हैं कि तुम्हें नर्क से कोई नहीं बचा सकता। आपको शर्म आनी चाहिए। आप अपने आप को बहुत ज्ञानी समझते हैं। आपके पास अभी तक रस ग्रंथ तक पहुंच भी नहीं है।