फिरोजाबाद में बेकाबू हुआ डेंगू-बुखार का खतरा, असली आंकड़ा 60 के पार

Akanksha
Published on:

फिरोजाबाद। एक ओर जहां देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। वही दूसरी ओर अब उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू-बुखार से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानि गुरुवार सुबह भी डेंगू-बुखार की वजह से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं अब कोरोना महामारी के लिए बनाए गए अस्पताल के सभी 100 बेड्स भी भर गए हैं। आपको बता दें कि, फिलहाल अस्पताल में 325 बच्चे भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पर्याप्त संख्या में बेड्स नहीं होने की वजह से मरीज या तो जमीन पर लेटने के लिए मजबूर हैं या फिर एक बेड पर दो-दो बच्चों को लिटाया जा रहा है।

ALSO READ: एकोसिया का चतुर्थ कॉन्क्लेव-2021 का आयोजन 4 सितंबर को..

आपको बता दें कि, कई दिनों के बाद भी फिलहाल डेंगू और वायरल बुखार पर काबू नहीं पाया जा सका है। प्रशासन ने जितनी मौतों का दावा किया है उससे स्थानीय विधायक आंकड़ा ज्यादा बता रहे हैं। वहीं यूपी के फिरोजाबाद में बच्चों की मौत के चलते अफरा-तफरी का माहौल है। साथ ही अब मृतकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हुई है।

वहीं इस बीच आकड़ो को लेकर झोल सामने आ रहा है। दरअसल, प्रशासनिक आंकड़ों की मानें तो अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि, इलाके के विधायक मनीष असीजा के अनुसार, अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि अब फिरोजाबाद में मरने वालों की संख्या 44 हो गई है।

अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए बच्चे के परिवार को प्रशासन ने कहा कि वह अपने बच्चे को वापस ले जाएं, लेकिन परिवार वालों का कहना है कि बच्चे को अब भी बुखार है। उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती एक अन्य बच्चे के पिता ने स्थानीय विधायक से अस्पताल में ही मुलाकात की। रोते हुए उन्होंने बताया कि पत्नी का गहना बेचकर उन्होंने बेच्चे का इलाज करवाया है।