एकोसिया का चतुर्थ कॉन्क्लेव-2021 का आयोजन 4 सितंबर को..

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : शनिवार को ऑल इंडिया कॉटन सीड ऑइल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एकोसिया) का एकोसिया कॉन्क्लेव-2021 का आयोजन 4 सितम्बर को इंदौर के सायाजी होटल में होने जा रहा है। एसोसिएशन के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि कॉन्क्लेव सुबह 9 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी इसका शुभारंभ मप्र के सुक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा करेंगे।

इस सेमीनार में पूरे भारत के कपास तथा तथा कपास्या खली से जुड़े हुए कॉटन जिनर, कपास्या खली आइल मिलर, कपास्या खली ट्रेडर, दलाल बंन्धु तथा आइल मिल मशीनरी पाटर्स निर्माता आदि शामिल होंगे।  कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश के उद्योगपति शामिल होंगे।

इसमें दिल्ली से अनुज गुप्ता, मुंबई से अजय केडिया, इंदौर मनोज कुमार जैन सहित कई  तकनीकी विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपास की उपज के बारे में विस्तार से चर्चा होगी। इंदौर में इस तरह का यह आयोजन पहली बार हो रहा है।