पश्चिम बंगाल में चक्रवात तूफान ने मचाई तबाही, 4 की मौत, 100 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 31, 2024

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार (31 मार्च) को आए चक्रवात तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण तेज आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।


इस बारे में जानकारी देते हुए जलपाईगुड़ी एसपी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर गिर गए हैं, जिससे सड़कें और रेलवे लाइनें बाधित हो गई हैं। कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुःख जताया:

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान से हुए नुकसान पर दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

राहत और बचाव कार्य:

जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी और दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। रेलवे और सड़क परिवहन भी बाधित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।