Corona: इस बार नवरात्रि में नहीं रहेगी गुजराती गरबों की धूम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 27, 2020
garba

गुजरात: देश में कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। गुजरात में भी संक्रमण अपना प्रकोप दिखा रहा है। नवरात्रि आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। इस नवरात्री में गुजरात में गरबों की धूम रहती है लेकिन इस बार इसपर कोरोना की मार पड़ गई है। इस बार नवरात्रि में ये धूम नहीं देखने को मिलेगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार इस साल कोरोना वायरस के मद्देनज़र नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञापित के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाला नौ दिवसीय पारंपरिक राज्य स्तरीय नवरात्रि उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

हालांकि, राज्य सरकार ने अभी तक निजी आयोजनों को लेकर अपना रूख स्पष्ट नहीं किया है। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरु हो रही है। गुजरात में इस समय कोरोना के 1.3 लाख से अधिक मामले है, ऐसे में राज्य सरकार ने गरबा आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है।

यहां बता दें कि हर साल अहमदाबाद में जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय गरबा समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। पीएम मोदी ने पिछले साल महोत्सव में हिस्सा लिया था और जीएमडीसी ग्राउंड में ‘आरती’ की थी।