MP

भारत के लिए राहत की ख़बर, AIIMS डायरेक्टर बोले- कोरोना के नए स्ट्रेन का देश में अब तक कोई केस नहीं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 21, 2020

नई दिल्ली : हर किसी को उम्मीद थी कि इस साल के अंत और नए साल की शुरुआत के साथ उनके जीवन में खुशियां आएगी वैश्विक महामारी कोरोना का दुनिया से सफाया हो जाएगा और इतना भी न हो तो कम से कम नए साल तक इसका प्रकोप बहुत कम रह जाएगा हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं बल्कि, अब जो ख़बर आ रही है वह और भी भयानक और चेताने वाली है. दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है और हैरत की बात यह है कि, इसे पहले वाले वायरस से अधिक नुकसानदायक बताया जा रहा है. इसमें तेजी से और जल्दी फैलने की क्षमता है. ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन की ख़बर ने सभी देशों को भी अलर्ट पर रख दिया है. मोदी सरकार और कई राज्य सरकारों ने भी इसके चलते सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

इस नए स्ट्रेन की ख़बरों के बीच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए देश को एक राहत की ख़बर प्रदान की है. रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि, भारत में अभी तक कोरोना के इस नए स्ट्रेन का एक भी केस नहीं देखा गया है.

भारत के लिए राहत की ख़बर, AIIMS डायरेक्टर बोले- कोरोना के नए स्ट्रेन का देश में अब तक कोई केस नहीं

एम्स डायरेक्टर ने कहा कि, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए म्युटेशन को देखा गया है. कोरोना महामारी का यह म्युटेशन लंदन और साउथ ब्रिटेन में देखने को मिला है. जहां भी ये म्युटेशन हुआ है वहां कोरोना के मामलों में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है. ऐसे में हमे भी ध्यान रखना होगा और सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि यह बहुत तेजी से और जल्दी फ़ैल रहा है.

भारत के इस नए स्ट्रेन से लड़ने को लेकर भी एम्स डायरेक्टर ने अपनी बात रखी. भारत की नए स्ट्रेन को लेकर तैयारियों के सवाल पर गुलेरिया ने कहा कि, अब तक देश में इसका कोई नया केस सामने नहीं आया है, हालांकि नए केसों की टेस्टिंग इसके चलते बहुत आवश्यक हो गई है. खासकर यूके से आने वाले लोगों का बहुत ध्यान रखना होगा.